Next Story
Newszop

बाढ़ से नहीं हुई बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर में क्षति

Send Push

प्रयागराज, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश की संगम नगरी में स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर निर्माणाधीन काॅरिडोर बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि नाव संचालन से काॅरिडोर की बाहरी दीवार में लगे कुछ पत्थर निकले हैं। जिसे कार्यदाई संस्था पुनः ठीक करने में जुटी गई हैं। यह जानकारी मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि बड़े हनुमान मंदिर के प्रस्तावित योजना के तहत 3682.76 लाख के सापेक्ष श्री लेटे हनुमान मंदिर काॅरिडोर का कार्य कराया जा रहा है। कार्य के सापेक्ष अब तक कुल 1933.46 लाख का कार्यदाई संस्था को भुगतान किया गया है।

पीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि विगत दिनों मां गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया था। इस दौरान बाढ़ से निर्माणाधीन कॉरिडोर भी जलमग्न हो गया। लेकिन कॉरिडोर के विभिन्न भागों के भवनों और मूल ढांचे में कहीं भी किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई। जबकि मंदिर पूरी तरह से डूब गया था। बाढ़ का पानी निकलने के बाद निरीक्षण किया गया और पाया कि कॉरिडोर की संरचना पूरी तरह सुरक्षित है और भवन भी संतोष जनक मिला है। हालांकि सौन्दर्यीकरण के लिए भवन संरचना के बाहरी भाग की दीवार पर प्लास्टर के बाद पत्थर से क्लैडिंग का कार्य कराया गया है। बाढ़ के दौरान नाव संचालन की वजह से कुछ स्थानों पर पत्थर क्लैडिंग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे कार्यदाई संस्था ठीक करने में जुटी हुई है।

उन्होंने बताया कि भविष्य में बाढ़ के समय नाव संचालन को लेकर गाइड लाइन जारी की जाएगी। कॉरिडोर निर्माण कार्य पूरा होने के दो वर्ष तक कार्यदाई संस्था इसकी देखरेख करती रहेगी। कॉरिडोर के निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होने पाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now