लखनऊ, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार बुलेट एक बस से जा टकराई. बुलेट सवार एक छात्र की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिवार को दे दी.
थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि आलमबाग के मधुवन नगर निवासी वैभव कुमार झा( 17) आशियाना के स्टेला मैरीज स्कूल में 11वीं का छात्र था. शुक्रवार को वह बुलेट से अपने सहपाठी सरयू सदर गोपालपुरी निवासी शास्वत देव गौतम स्कूल जा रहा था. स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ी बस से बुलेट जा टकराई. दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने स्कूल प्रशासन के सहयोग से छात्रों को इलाज के लिए लोकबंधू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वैभव को मृत घोषित कर दिया. शास्वत का इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पता चला कि बुलेट सवार छात्र काफी तेज थे. वाहन को संभाल नहीं सके और बस में टकराने से यह हादसा हुआ है. शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. —————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर साइबर हमला हुआ है? जानिए सरकार ने क्या कहा

मिशन में जवानों के सामने कई कठिन मुश्किलें, हर वक्त इनसे रहता है जान का खतरा, ऐसे पूरा करते हैं ऑपरेशन

क्या है 'प्रॉप ट्रेडिंग' घोटाला? ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का जाल! अब पूरे देश में 150 करोड़ रुपये तक डूबे!!

सावधान! कहीं आप तो दुल्हन नहीं खोज रहे... नकली रिश्तेदार और नकली लड़की, ऐसे लूटते थे लड़के वालों को

दिल्ली कोचिंग सेंटर केस: एलजी ने अग्निशमन विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को दी मंजूरी




