हुगली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । ज़िले अंतर्गत बैंडेल के बांसतला इलाके में एक महिला मरीज के साथ हुई कथित चिकित्सकीय लापरवाही को लेकर गुरुवार दोपहर को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर पृथु बनर्जी के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
आरोप है कि डॉक्टर पृथु बनर्जी जो बांसतला निवासी हैं। उन्होंने नलडांगा और बैंडेल की रहने वाली देबलीना मुखर्जी नामक महिला की गलत इलाज करते हुए ऑपरेशन किया, जिसके कारण उसकी मूत्राशय (यूरीनरी ब्लैडर) में छेद हो गया। इसके चलते पिछले छह महीनों से वह बिस्तर पर असहाय अवस्था में जीवन बिता रही हैं।
परिवार ने बेहतर इलाज के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई, लेकिन पर्याप्त आर्थिक सहायता नहीं मिलने के कारण इलाज संभव नहीं हो पाया। इस खबर के भाजपा के स्थानीय नेताओं तक पहुंचते ही गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब हुगली मंडल अध्यक्ष तपन सरकार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और देबलीना के परिजन डॉक्टर के घर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चुचुड़ा थाने की पुलिस भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची। जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर से बात करने की कोशिश की तो डॉक्टर के परिवार ने कहा कि वह घर पर मौजूद नहीं हैं। इसके बाद डाक्टर के पिता ने डाक्टर को फोन किया। भाजपा नेताओं ने फोन पर डॉक्टर बनर्जी को स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें इलाज की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी।
काफी बातचीत और दबाव के बाद डॉक्टर पृथु बनर्जी इलाज का पूरा दायित्व लेने के लिए राज़ी हुए और मरीज के परिवार को भरोसा दिलाया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध समाप्त किया और मौके से हट गए।
इस प्रदर्शन में चुचुड़ा मंडल अध्यक्ष देबमाल्य नियोगी भी मौजूद थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि भाजपा पीड़िता के परिवार के साथ है और भविष्य में इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
दुर्गापुर में पीएम मोदी की रैली को लेकर उत्साहित दिखीं महिलाएं
सलमान खुर्शीद ने बिहार मतदाता सूची पर उठाए सवाल
दस्तावेजों को दुरुस्त करने की सलाह को लेकर मप्र के मुफ्ती ए आजम का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल
खाद्य सुरक्षा का छापा, दही- दूध में तैर रही थी सैंकड़ों मख्खी, मदर डेयरी सील
राजगढ़ः चाकू की नोंक पर युवक का अपहरण कर ले जाने वाला एक आरोपित गिरफ्तार,एक फरार