हिसार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा बरवाला स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप
पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने साेमवार काे निरीक्षण करके पंप पर दिए जा रहे पेट्रोल व डीजल
की गुणवत्ता जांची। इस संबंध में किसी उपभोक्ता ने विभाग को ऑनलाइन माध्यम से शिकायत
भेजकर उक्त पेट्रोल पंप पर तेल में पानी की मिलावट का आरोप लगाया था।
उपभोक्ता की शिकायत की जांच के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अमित शेखावत
के नेतृत्व में टीम साेमवार काे उक्त पंप पर पहुंची। उनके साथ विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पंप की मशीनों से निकलने वाले तेल की गुणवत्ता
की जांच की। इसके साथ ही मापक यंत्रों के जरिए तेल की मात्रा की भी जांच की गई।
डीएफएससी अमित शेखावत ने बताया कि विभाग को एक उपभोक्ता की ओर से शिकायत प्राप्त
हुई थी कि उसने पेट्रोल डलवाया था, जिसमें पानी की मिलावट थी। शिकायत को गंभीरता से
लेते हुए विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप पर मौजूद मैनेजर और स्टाफ की
उपस्थिति में विस्तृत जांच की।
जांच के दौरान पंप पर लगे नोजल से निकाले गए तेल के नमूनों की जांच की गई।
साथ ही अंडरग्राउंड टैंक में रखे तेल में भी किसी तरह की मिलावट की संभावना को परखा
गया। हालांकि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई और सब कुछ सामान्य
पाया गया।
डीएफएससी ने बताया कि विभाग ग्राहकों की शिकायतों को गंभीरता से लेता है और
समय-समय पर पेट्रोल पंपों की जांच की जाती है, ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त ईंधन
उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की औचक जांच जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
एनएसयूआई नेता की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका
मंत्री इरफान अंसारी को अपने बेटे को संस्कार देने की जरूरत : सीपी सिंह
भारत के वो 6 मुस्लिम उद्योगपति जिनकी कामयाबी का डंका दुनियाभर में बज रहा है, जानिए कौन हैं ये सितारे`
पंजाब : सीएम ने शिक्षा, विनिर्माण, इंजीनियरिंग और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ मजबूत संबंधों पर जोर दिया
हरियाणा : भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर सीएम सैनी ने अंशुल कंबोज को दी बधाई