रांची, 2 जून . बिरसा मुंडा फन पार्क में बिरसा मुंडा फन पार्क, रिलेशंस और डांस रिवोल्यूशन एकेडमी पंडरा के संयुक्त तत्वावधान में डांसिंग स्टार नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. प्रतियोगिता में कई बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति सभी का मन मोह लिया. बच्चों ने कई बॉलीवुड सॉन्ग पर प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी.
कार्यक्रम में तृषा गुप्ता परदेशीया और आज की रात गाने पर जबरदस्त प्रस्तुति दी. वहीं अर्णव सिन्हा, शशांक जमुआर, शिवांगी जमुवार ने 80 और 90 के दशकों की अभिनेत्रियों को अपनी प्रस्तुती के जरिए श्रद्धांजलि दी. कजरा मोहब्बत वाला और उड़े जब जब जुल्फें गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं स्वीटी साहू, सभ्या कुमारी, प्रियल कुमारी, आंचल कुमारी, वैष्णवी नयन, माही कुमारी, शालनी जामुवार ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा नाट्य संगीत एकेडमी के निदेशक ऋषिकेश लाल,जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, डांस रिवोल्यूशन एकेडमी कि निदेशिका श्रेया सिन्हा, सुभाष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
जिसे डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, वो अर्थी पर लेटने से पहले हो गया जिंदा... हरियाणा में ये कैसा चमत्कार
बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फ्री बिजली से सीधा फायदा
दिल के ब्लॉकेज के लिए देसी उपाय: एक पिता का अनुभव
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: टी20 सीरीज में 15 सदस्यीय टीम में 12 गेंदबाज शामिल
प्रेमजाल, धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग... मेरठ की प्रिया को छांगुर बाबा के गुर्गे बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया, जानिए पूरा मामला