-कुलपति प्रो. संजय कौशिक ने ली विवि के अधिकारियों की बैठक
गुरुग्राम, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम विश्वविद्यालय में नए रोजगारपरक पाठयक्रमों को शुरू करने एवं शत-प्रतिशत प्लेसमेंट को लेकर विवि के अधिष्ठाताओं एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। कुलपति ने इस विषय पर अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा करते हुए इस पर मंथन किया।
कुलपति प्रो. संजय कौशिक कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम को गति देना और शत-प्रतिशत प्लेसमेंट उनका लक्ष्य होगा। उन्होंने सभी से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों एवं प्लेसमेंट ड्राइव, बड़े अंतराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ एमओयू, स्टार्टअप को प्राथमिकता देते हुए विकास की रणनीति तैयार करने का आह्वान किया। कुलपति ने कहा कि हर विद्यार्थी को रोजगार से जोड़ते हुए यूनिवर्सिटी को वैश्विक पहचान दिलवाना उनकी प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विजन के अनुरूप विकसित भारत की यात्रा में एक सशक्त भागीदार बनाया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों से सकारात्मक सोच के साथ हर चुनौती का सामना करने और जीयू को हर दृष्टि से उत्कृष्ट बनाने का मंत्र दिया। इस अवसर पर उपस्थित रजिस्ट्रार डॉ. संजय अरोड़ा ने विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
(Udaipur Kiran)
You may also like
तेजस्वी ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर उठाए सवाल, कहा- चुनाव आयोग खुद कंफ्यूज
आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर इंदिरा गांधी ने अपना हश्र देख लिया था, ये भी देखेंगे : गिरिराज सिंह
लोगों का प्यार देख राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खुद को रोक नहीं पाईं, गाड़ी रुकवाई और पैदल चलकर लोगों का अभिवादन किया
न्यूजीलैंड में भारतीयों की होगी बल्ले-बल्ले! जॉब के साथ मिलेगा PR, बस करने होंगे ये काम
अगर किसी को बुलाया है तो... ग्रामीण विकास समिति की बैठक में हंगामा, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उठाए सवाल