मंडी, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से विख्यात छोटीकाशी मंडी का द्वित्तीय मांडव्य उत्सव राजदेवता माधोराय और मंडी नगर के अधिष्ठाता बाबा भूतनाथ के मंदिरों में पूजा अर्चना, ऐतिहासिक मांडव शीला के पास हवन और उपायुक्त मंदिर परिसर से छोटा पड्डल मैदान तक भव्य शाेभायात्रा के साथ शुभारंभ हुआ. नगर निगम मंडी द्वारा आयोजित किए जा रहे इस पांच दिवसीय मांडव्य उत्सव के शुभारंभ अवसर पर महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने राजदेवता माधोराय व बाबा भूतनाथ के मंदिर में पूजाअर्चना की. वहीं पर धर्मसंघ भूत नाथ मंदिर मंडी की ओर से मांडव्य महोत्सव के अवसर पर मांडव्य शीला की पूजा अर्चना की, इससे पहले विश्व शांति एवं जन कल्याण हेतु हवन यज्ञ किया गया. इ
वहीं पर इस पांच दिवसीय मांडव्य उत्सव छोटी काशी उपायुक्त परिसर से चौहटा बाजार होते हुए समखेतर बाजार, बालक रूरूपी, भूतनाथ बाजार से वापस सेरी मंच के पास पहुंची. जहां ऐतिहासिक सेरी चानणी में शोभायात्राा में भाग लेनग वाले सांस्कृतिक दलों, स्कूली बच्चों और पुलिस बैंड क द्वारा अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया.
नगर निगम के आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि इन सांस्कृतिक झांकियों मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया, जिसमें निर्णायक की भूमिका में जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, लोक गायिका कृष्णा ठाकुर, एपीआरओ मंडी विनोद वर्मा मौजूद रहे. इस शोभायात्रा में मंडी जिला की बहुत सारी पाठशालाओं, महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्थानीय सांस्कृतिक संस्थानों व पुलिस बैंड ने लोकसंस्कृति की शानदार झलकियों संग शिरकत की. जिसमें निर्णायकों के अनुसार इंडस ग्लोवल स्कूल मंडी की झांकी को प्रथम स्थान मिला. जबकि दूसरे स्थान पर पीएम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी और सरस्वती विद्यामंदिर मंडी की झांकी तीसरे स्थान पर रही.
निगम के आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि नगर निगम का प्रयास है कि मांडव्य उत्सव के बहाने मंडी की लोकसंस्कृति, लोकजीवन और पारंपरिक झलक प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर हो सके. उन्होंने बताया कि छोटा पडडल में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें पहली सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही. उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय संस्थाओं और लोकसंस्कृति से जुड़े विद्वानों का भी सहयोग मिल रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like

Anil Ambani Investigation: अनिल अंबानी पर फिर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अब रिलायंस ग्रुप की होगी जांच, SFIO करेगी छानबीन

Kalyanpur Seat Live Updates: कल्याणपुर सीट पर क्या इस बार इतिहास रच पाएगी जेडीयू? महेश्वर हजारी और सीपीआई के रंजीत कुमार राम में जंग

Automobile Tips- Tata की सिएरा 25 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें कौनसे मिलेंगे फीचर्स

Sports News- टी-20 प्रारूप में पहली बार खेली गई ऐसी पारी, आइए जानते हैं कितने टूटे रिकॉर्ड

Mokama Seat Live Updates: मोकामा हॉट सीट पर बाहुबली अनंत सिंह Vs बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच सियासी युद्ध




