दरभंगा, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में 9 सितंबर को अलीनगर प्रखंड में दिए गए अपने बयान के बाद से हिंदू धर्म और सनातन मूल्यों की रक्षा की आवाज बुलंद करने वाले भाजपा नेता और तारडीह प्रखंड के बीस सूत्रीय अध्यक्ष माधव झा आजाद लगातार सुर्खियों में हैं। उनके अलीनगर को रामनगर या कृष्णनगर बनाने संबंधी बयान के बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन इसके बावजूद हिंदू समाज में उत्साह और जोश का माहौल देखा जा रहा है।
आज एक बार फिर माधव झा आजाद ने दोहराया कि वे हिंदू समाज और सनातन मूल्यों की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा—“अगर हिंदू हितों और सनातन मूल्यों की बात करना जुर्म है, तो मैं यह जुर्म करता रहूंगा। हिंदुस्तान में रहना है तो ‘वन्दे मातरम्’ कहना होगा और हिंदू समाज का सम्मान करना होगा।”
उन्होंने अलीनगर और आसपास के इलाकों में दशकों से चली आ रही सांप्रदायिक घटनाओं पर कड़ी आपत्ति जताई। पूजा-पाठ और विसर्जन के दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंसा और रोक-टोक की प्रवृत्ति पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उन्होंने मिर्ज़ापुर गांव का मामला उठाया। उनके अनुसार, वहां के शिव मंदिर पर मुस्लिम समुदाय ने अतिक्रमण कर लिया है, पूजा करने से रोका जा रहा है और शिवलिंग को भी कुएं में फेंक दिया गया है। माधव झा आजाद ने ऐलान किया कि वे इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराएंगे।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अलीनगर और इसके आसपास के इलाकों में रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दी गई है, जो चोरी, हिंसा और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। इसका असर इलाके की जनसांख्यिकी पर भी दिख रहा है। “मिर्ज़ापुर, जहां कभी हिंदू बहुसंख्यक थे, अब हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं और अधिकांश परिवार पलायन कर चुके हैं।
आजाद ने हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि अलीनगर हाटगाछी से एक नाबालिग हिंदू लड़की का दिनदहाड़े अपहरण, बलात्कार और धर्मांतरण की कोशिश राष्ट्रीय चैनलों पर दिखी। नदियामी कांड में मुस्लिम समुदाय द्वारा अपहरणकर्ता युवक को बचाने के लिए फंडिंग और बैठकें आयोजित की गईं।
मिर्ज़ापुर गांव की एक महादलित नाबालिग बालिका के साथ भी बलात्कार हुआ और धर्मांतरण का दबाव डाला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम समाज के कुछ प्रभावशाली लोग अपराधियों को सजा दिलाने के बजाय सामुदायिकता का हवाला देकर उन्हें बचाने में लग जाते हैं।
माधव झा आजाद ने चेतावनी भरे स्वर में कहा—अब हद हो गई है। चाहे अलीनगर हो या आसपास का कोई भी इलाका, हिंदू समाज की बेटियों और धार्मिक जुलूस पर किसी की ज़ोर-जबरदस्ती नहीं चलेगी। यहां हमारी सरकार है, हम आगे भी जीतकर आएंगे। अगर बहुसंख्यक समाज सुरक्षित नहीं रहेगा तो अल्पसंख्यक भी सुरक्षित नहीं रह पाएंगे।”
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
You may also like
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ` 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
हार्ट में ब्लॉकेज होने` पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज
इस बुढ़िया के सामने` बड़े स्टार्स भी झुकाते हैं सिर वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
शनिवार को अगर इन` 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
पुलिस भर्ती परीक्षा देने वालों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफ़ा! प्रदेशभर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें – देखें पूरी लिस्ट और समय