मीरजापुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज पर बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा होने से टल गया। भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 35 वर्षीय विवाहिता पारिवारिक कलह से परेशान होकर गंगा में छलांग लगाने जा रही थी।
करीब 1:30 बजे महिला पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और जैसे ही नदी में कूदने की तैयारी करने लगी, तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल दौड़कर उसे पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला बार-बार गंगा में कूदने की जिद कर रही थी।
इसी बीच स्थानीय लोगों ने सूचना समाजसेवी रवि यादव को दी। मौके पर पहुंचे रवि यादव ने काफी देर तक समझाया-बुझाया और किसी तरह महिला को शांत कराकर चील्ह थाने पहुंचाया।
थाने की पुलिस ने महिला को संवेदनशीलता के साथ समझाया और परिजनों से संपर्क कराया। बाद में मीरजापुर देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला के भाई को बुलवाकर उसे सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि राहगीरों ने समय रहते सतर्कता नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं पुलिस ने अपील की है कि पारिवारिक व सामाजिक समस्याओं से जूझ रहे लोग हताश होकर आत्मघाती कदम न उठाएं, बल्कि संवाद और सहयोग से समाधान तलाशें।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Delhi` NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
Aaj Ka Ank Jyotish 4 September 2025 : मूलांक 1 की लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, मूलांक 6 को होगा धन लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
पुतले` से शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ
ट्रेन में अवैध वेंडरों की चाय से यात्रियों को हुई परेशानी
हरी सीख: अस्थमा, गठिया और अन्य बीमारियों के लिए चमत्कारी उपाय