कोलकाता, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुरुवार (10 जुलाई) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं। यह बैठक राज्य सचिवालय ‘नवान्न’ में हो सकती है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने आ सकते हैं। यह एक शिष्टाचार मुलाकात होगी।”
अधिकारी के अनुसार, इस दौरान आगामी मानसून सत्र के मद्देनजर विपक्षी दलों की संभावित रणनीति पर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि यह दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली मुलाकात होगी। उस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था।
इस संभावित बैठक को संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्षी दलों के बीच तालमेल बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
ओडिशा दौरे पर राहुल गांधी विस्थापित आदिवासी परिवारों, किसानों से करेंगे मुलाकात : श्रीकांत जेना
पहली बार सैमसंग का किफायती फ्लिप फोन Galaxy Z Flip 7 FE लॉन्च, Galaxy Z Flip 7 भी आया
छोटे बदलाव, बड़ा असर,माइक्रो हैबिट्स तेजी से घटाएंगी आपका वजन, बिना क्रैशडाइटके, सब हो जाएंगे हैरान
युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी बनी इस टीम की मालकिन, इस लीग में खरीदी क्रिकेट टीम
प्रेगनेंसी में बालों की कराना चाहती हैं रिबॉन्डिंग, लेकिन हैं कन्फ्यूज्ड करायें या नहीं, जानें डॉ मनन की सलाह