बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक नौवीं कक्षा की छात्रा अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी, तभी पांच बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा शुरू किया। ये युवक न सिर्फ पीछे पड़े, बल्कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी की। डरी-सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर अपने पिता को सारी बात बताई। पिता ने बिना देर किए कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने दिखाई तत्परतापुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की। बाइक के नंबर के आधार पर दो आरोपियों की पहचान हो गई। इनका नाम है आसिफ और शोएब, जो बदायूं के वजीरगंज इलाके के रहने वाले हैं। 26 अगस्त को पुलिस ने दोनों को धर दबोचा और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। बाकी तीन आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
थाने में पछतावे का ड्रामागिरफ्तारी के बाद थाने में दोनों आरोपियों ने ऐसा ड्रामा किया कि हर कोई हैरान रह गया। कैमरे के सामने गिड़गिड़ाते हुए दोनों ने कहा, “साहब, हमें माफ कर दो, गलती हो गई। ये लड़कियां हमारी बहनें हैं। अब कभी इन्हें परेशान नहीं करेंगे।” लेकिन उनकी ये बातें सुनकर भी पुलिस का रुख सख्त रहा।
You may also like
हिमाचल विधानसभा में उठा सैस का मुद्दा, विपक्ष ने की सरकार की घेराबंदी
जबलपुर: पुलिस टीम को बुलेरो ने मारी टक्कर, प्रधान आरक्षक की मौत, ASI, आरक्षक घायल
सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार अभिसार शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई
kitchen Safety : आपका प्रेशर कुकर बम बन सकता है ,गैस जलाने से पहले हमेशा चेक करें ये 5 चीजें, वरना होगी बड़ी अनहोनी
ट्वाइलाइट सागा के प्रशंसकों में उत्साह, संभावित पुनः विमोचन की चर्चा