Next Story
Newszop

IPL को लेकर बड़ी खबर, प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी, देखें किस टीम को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

Send Push

image


No South Africa Players in IPL Playoffs : आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए चुने गए दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर आईपीएल प्लेआफ से बाहर रह सकते हैं क्योंकि देश के क्रिकेट बोर्ड का स्पष्ट रूख है कि लीग से ऊपर देश के लिए खेलने को रखना होगा। BCCI ने सोमवार को पुष्टि की कि आईपीएल 17 मई से शुरू होगा और फाइनल तीन जून को खेला जाएगा।

संशोधित कार्यक्रम ने आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के उन क्रिकेटरों को दुविधा में डाल दिया है जिन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है।

फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई ने विदेशी बोर्ड से उनके खिलाड़ियों को लीग के बाकी मैचों में उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। सीएसए (Cricket South Africa) ने हालांकि दोहराया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियां उसकी प्राथमिकता है।


सीएसए के राष्ट्रीय टीम और हाई परफार्मेंस निदेशक एनोक एनक्वे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ यह व्यक्तिगत फैसला है कि उन्हें लीग खेलने लौटना है या नहीं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक बात हमने साफ कर दी है कि हम बीसीसीआई और आईपीएल से बात कर रहे हैं लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों का कार्यक्रम यथावत रहेगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ टेस्ट खिलाड़ियों के लिए 26 मई की समय सीमा है। हमारी प्राथमिकता डब्ल्यूटीसी फाइनल है जो नहीं बदलेगी।’’

दक्षिण अफ्रीका के 8 क्रिकेटर कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), लुंगी एंगिडि (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), एडेन माक्ररम (लखनऊ सुपर जाएंट्स), रियान रिकेलटन (मुंबई इंडियंस), कोर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स) और वियान मूल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) डब्ल्यूटीसी फाइनल की टीम में हैं जो 11 जून को लंदन में खेला जाएगा।

इस समय गुजरात टाइटंस, आरसीबी, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल प्लेआफ की दौड़ में हैं। (भाषा)

ALSO READ:


Loving Newspoint? Download the app now