कहां है बड़ा महादेव का मंदिर | where is the big mahadev temple:-
- मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी के चौरागढ़ में स्थित है बड़ा महादेव का मंदिर।
- पचमढ़ी शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर चौरागढ़ पहाड़ी स्थित है।
- सतपुड़ा पर्वत की मालाओं के बीच स्थित है यह पहाड़ी।
- चौराबाबा के नाम पर रखा गया पहाड़ी का नाम।
- पहाड़ी पर मंदिर में पहुंचने के लिए पहले को कई पथरिले रास्ते तय करना होते हैं।
- महादेव मंदिर से 3 किमी का पैदल चलना होता है। 1300 सीढ़ियों की चढ़ाई है।
- बड़ा महादेव मंदिर में एक गुफा है, जो बहुत ही खूबसूरत है और यह पहाड़ी पर बनी है।
- इस गुफा के अंदर आपको एक जलकुंड देखने मिलेगा।
- जब आप गुफा में जाते हैं तो आपको शंकर जी का शिवलिंग और उसके साथ ही साथ गणेश जी देखने मिलते हैं।
- गुफा के द्वार में नंदी भगवान की प्रतिमा बैठी हुई है जो पत्थर की बनी हुई है।
- लोग अपनी मन्नत के लिए यहां पर त्रिशूल अर्पित करते हैं।
क्या बोलें मंत्र: ॐ नम: शिवाय: पंचाक्षरी मंत्र के अलावा महामृत्युजय मंत्र का जाप करें। पहाड़ी चढ़ते वक्त हर हर महादेव, बम बम भोले का उद्घोष करें।
स्थान का महत्व: कहते हैं कि यही पर भगवान शंकर ने भस्मासुर को वरदान दिया था और यहीं पर उनको विष्णुजी से मदद लेना पड़ी थी। यहां की कथा संत भूरा महाराज से भी जुड़ी हुई है। किवदंतियों के अनुसार चौरागढ़ की पहाड़ियों में कठित साधना के दौरान भूरा भगत महराज को महादेवजी ने दर्शन दिए थे। शिवजी से उन्होंने वरदान मांगा कि मैं आपके ही चरणों में रहूं और यहां आने वाले को आप तक पहुंचने का मार्ग बता सकूं।
You may also like
Bollywood: इस फिल्म में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे रणबीर और विक्की
दक्षिण-पूर्व बिहार में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
KYC अपडेट के नाम पर हो रहा हाईटेक फ्रॉड! बैंक अकाउंट ब्लॉक होने की डराने वाली कॉल से लोग हो रहे हैं ठगी का शिकार, जाने कैसे बचे
Rajasthan में पुलिस प्रताड़ना का खौफनाक चेहरा! प्राइवेट पार्ट के उखाड़े बाल, मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
16 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से